Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर के हॉस्पिटल को बम से टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी

जयपुर के हॉस्पिटल को बम से टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी

जयपुर के हॉस्पिटल को बम से टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी Jaipur hospital received threat to break it into pieces with a bomb, chaos ensued

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2024 11:31:01 IST

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोनी लेक हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी से अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. रोगी घबराया हुआ है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक स्क्वायड तुरंत पहुंच गया. मोनी लेक हॉस्पिटल को धमकी भरा email भेजा गया है. जयपुर के जवाहर नगर स्थित एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी से दहशत का माहौल है. सुरक्षा एजेंसियां ​​अस्पताल में तलाशी ले रही हैं.

email के जरिए मिली धमकी

जयपुर के जवाहर नगर स्थित एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी से दहशत का माहौल है. बम (Anti Squad and ATS) की टीम मौके पर पहुंच गई है. सुरक्षा एजेंसियां ​​अस्पताल में तलाशी ले रही हैं. अस्पताल को यह धमकी email के जरिए मिली है. सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला गया. email मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड के साथ अस्पताल पहुंचे. फिलहाल अस्पताल में सर्च ऑपरेशन जारी है.

44 स्कूलों को मिली धमकियां

13 मई को जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. निवारू रोड पर सेंट टेरेग app स्कूल, माणक चौक स्कूल, विद्याश्रम स्कूल और MPS स्कूल की दो शाखाओं मालपुरा और मोती डूंगरी में बम की धमकी मिली थी. इन 44 स्कूलों को ई-मेल के जरिए भी धमकियां मिलीं. इससे पहले 13 मई 2024 को भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसमें लिखा था, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, पटना, भोपाल, औरंगाबाद, बागधुगरा, और कालीकट हवाई अड्डों की इमारतों में विस्फोटक उपकरण लगाए गए हैं.

Also read….

ये शर्मनाक…कंगना ने दोस्तों को लेकर कही बड़ी बातें, खोला बॉलीवुड पार्टियों का राज

मौका अच्छा था लेकिन…इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में ठुकरा दी सलमान खान की फिल्म!