Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • डोडा से रामबन जा रही बस से मिला संदिग्ध बैग.. IED होने की आशंका से मचा हड़कंप

डोडा से रामबन जा रही बस से मिला संदिग्ध बैग.. IED होने की आशंका से मचा हड़कंप

श्रीनगर. जम्मू के रामबन में शुक्रवार को एक बस से भारी मात्रा में IED बरामद हुआ है, IED बरामद होने के बाद से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक ये बस डोडा से रामबन के लिए जा रही थी और इसी बस में भारी मात्रा में IED था. बस रामबन जा रही थी इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2022 17:30:41 IST

श्रीनगर. जम्मू के रामबन में शुक्रवार को एक बस से भारी मात्रा में IED बरामद हुआ है, IED बरामद होने के बाद से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक ये बस डोडा से रामबन के लिए जा रही थी और इसी बस में भारी मात्रा में IED था. बस रामबन जा रही थी इस बीच नाके पर चेकिंग के दौरान बस से संदिग्ध पैकेट मिला है.

बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद

संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, फौरन ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक बस से एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ है. लेकिन इस पैकेट में क्या है ये कहना फिलहाल मुश्किल है. पैकेट की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँच गया है और पैकेट की बारीकी से जांच हो रही है. इस संबंध में एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने बताया कि संदिग्ध वस्तु मिली है क्योंकि इस समय कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा. लेकिन बीडीएस की टीम को मौके पर बुलाया गया है और इसके साथ ही सेना, सीआरपीफ़ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम इस पैकेट की जांच कर रही है, जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि इसमें आईडी है या नहीं.

इस मामले में एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि यह मिनी बस डोडा की तरफ जा रही थी और तभी नाके पर चेकिंग के दौरान बस को रुकवाया गया तो पैकेट बरामद हुआ है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि इसमें आईईडी हो सकता है लेकिन जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. बता दें इससे पहले अक्टूबर में सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की जानकारी मिली थी, उस समय सुरक्षाबलों ने सूझबूझ के साथ बांदीपोरा में IED ब्लास्ट की साजिश को नाकाम कर दिया था.

 

केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया

राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान