Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24% तक मतदान

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24% तक मतदान

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में आच दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। आपको बता दें सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी वोटिंग […]

Jammu Election 2024
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 12:03:38 IST

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में आच दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। आपको बता दें सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान पुंछ में 33.06% हुआ जबकि सबसे कम मतदान श्रीनगर में 11.67% हुआ। दूसरे चरण की 26 सीटों में से 15 सीटें मध्य कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पीएम ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।”

 

आपको बता दें 18 सितंबर को पहले चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई थी। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46.99% वोटिंग हुई थी।

Also Read- IIM अहमदाबाद में पहली बार PhD प्रवेश के लिए आरक्षण शुरू, जानें कितनी मिलेगी छूट?

शंकराचार्य ने कर दी गौ कानून की मांग, बुरी तरह से घेरा BJP को, फिर खुली लोगों की आंखें!