Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Jammu & Kashmir: आतंकी कनेक्शन वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्त सरकार, एक साल में 40 को किया बर्खास्त

Jammu & Kashmir: आतंकी कनेक्शन वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्त सरकार, एक साल में 40 को किया बर्खास्त

Jammu & Kashmir: श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की सरकार आतंकियों से संबंध रखने वाले सरकारी कर्मचारियों को लेकर सख्त हो गई है। सरकार ने पिछले एक साल के दौरान लगभग 40 सरकारी कर्मचारियों को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा घोषित करते हुए सरकारी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया है। कराटे की पत्नी सेवा से बर्खास्त […]

Jammu & Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2022 13:24:31 IST

Jammu & Kashmir:

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की सरकार आतंकियों से संबंध रखने वाले सरकारी कर्मचारियों को लेकर सख्त हो गई है। सरकार ने पिछले एक साल के दौरान लगभग 40 सरकारी कर्मचारियों को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा घोषित करते हुए सरकारी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया है।

कराटे की पत्नी सेवा से बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन चारों को आतंकियों से संबंधों की वजह से सेवाओं से बर्खास्त किया गया है। आतंकी बिट्टा कराटे कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में आरोपी है।

एक बार फिर से चर्चा में नाम

बता दें कि बिट्टा कराटे का नाम इस वक्त फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में है। आतंकी पर 20 निर्दोष कश्मीरी पंडितों की सामूहिक हत्या करने का आरोप लगाया जाता रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले में उसे कोई सजा नहीं हो सकी है।

फाइल फोटो: बिट्टा कराटे

खुद कुबूल की हत्या की बात

आतंकवादी का पूरा नाम फारूक अहमद दार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’ है। उसने एक वीडियो में खुद कबूल किया था कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद के शुरुआती दौर में जिन कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई थी, उनमें से एक सतीश टिकू नामक व्यक्ति की हत्या उसने की थी।

युवाओं को उकसाता है कराटे

ऐसा माना जाता है कि कश्मीर घाटी में पहले होने वाली किसी भी आतंकी घटना के पीछे जिन कुछ लोगों की बड़ी भूमिका रहती थी, उनमें से एक बिट्टा कराटे भी है। अभी तक सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें बिट्टा कराटे को पैसे लेकर घाटी में पत्थरबाजी के लिए युवाओं को उकसाते देखा गया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना