Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • JDU leader Calls Misa Bharti Shurpanakha: नीरज कुमार ने मीसा भारती को बताया शूर्पणखा तो भड़के तेज प्रताप यादव बोले- हमारे सामने जेडीयू प्रवक्ताओं की क्या औकात?

JDU leader Calls Misa Bharti Shurpanakha: नीरज कुमार ने मीसा भारती को बताया शूर्पणखा तो भड़के तेज प्रताप यादव बोले- हमारे सामने जेडीयू प्रवक्ताओं की क्या औकात?

JDU leader Calls Misa Bharti Shurpanakha: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हालांकि ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा लालू परिवार पर था. मीसा को शूर्पनखा बताने पर तेज प्रताप यादव ने उन पर निशाना साधते हुए केस दर्ज कराने की धमकी दी.

misa bharti, misa bharti Shurpanakha, misa Shurpanakha, मीसा भारती, लालू यादव परिवार, lalu yadav full family members, lalu yadav phone number, tejashwi yadav, india news
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2019 07:04:52 IST

पटना. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक नेता ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को शूर्पनखा बताया है. जेडीयू नेता की इस बात पर मीसा के भाई तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने जेडीयू एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी. नीरज कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘भरतमिलाप’ में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल मे राम को वापस लाने गए थे. लेकिन आज की स्थिति उलट है.
आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया. ‘शूर्पणखा’ को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नही. 

हालांकि नीरज कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा लालू प्रसाद यादव परिवार में चल रहे घमासान की ओर था. लालू यादव चारा घोटाला के जुड़े विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पास पार्टी की कमान है.

नीरज के बयान पर तेज प्रताप यादव ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे आगे जेडीयू प्रवक्ताओं की औकात क्या है? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार फालतू बयान देने वाले नेताओं पर लगाम लगाएं वरना हम मुकदमा दायर करेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि हार के डर से विरोधी कांप गए हैं, ऐसे में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.  दरअसल तेजप्रताप यादव ने कहा था कि मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका फैसला लालू प्रसाद यादव करेंगे. इसी को लेकर नीरज कुमार ने ट्वीट किया है. 

Tej Pratap Yadav Meets Tejashwi Yadav: भाई तेजस्वी यादव को आशिर्वाद देते हुए तेज प्रताप बोले- तैयारी पूरी है, जीत जरूरी है

Sadhu Yadav  Subhash Yadav Supports Tej pratap: तेज प्रताप यादव के समर्थन में आए मामा साधु यादव और सुभाष यादव, लालू यादव पर लगाया यह बड़ा आरोप

 

Tags