Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अधिकारियों ने CRPF जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अधिकारियों ने CRPF जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी

रांची: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और अन्य अधिकारियों ने सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। राजेश कुमार 28 सितंबर को चाईबासा में आइईडी (IED) विस्फोट में शहीद हो गए थे। 28 सितंबर को हुआ था आईईडी ब्लास्ट आपको बता दें कि 28 सितंबर को चाईबासा के […]

soldier rajesh kumar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2023 14:50:56 IST

रांची: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और अन्य अधिकारियों ने सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। राजेश कुमार 28 सितंबर को चाईबासा में आइईडी (IED) विस्फोट में शहीद हो गए थे।

28 सितंबर को हुआ था आईईडी ब्लास्ट

आपको बता दें कि 28 सितंबर को चाईबासा के टोंटो में आईईडी ब्लास्ट हुआ था और इसमें सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. जबकि 3 अन्य जवान घायल हुए हैं और इनमें से एक जवान की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बिछाए बारुदी सुरंग की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।

सर्च अभियान के दौरान हुआ था आईईडी ब्लास्ट

चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में सीआरपीएफ 209 बटालियन, झारखंड जगुआर के जवान और जिला बल सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान टोंटोे के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव के निकट आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. जबकि 3 अन्य जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन