Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Jharkhand Death In Police Custody : लूट के आरोपी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत, गुस्साएं लोगों ने किया थाने पर पथराव

Jharkhand Death In Police Custody : लूट के आरोपी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत, गुस्साएं लोगों ने किया थाने पर पथराव

Jharkhand Death In Police Custody  नई दिल्ली, Jharkhand Death In Police Custody  झारखंड में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मृत्यू से अब मामला गर्म होता दिख रहा है. वहां के कुछ नाराज़ स्थानीय लोगों ने अब पुलिस थाने के बहार ही पथराव करना शुरू कर दिया है. थाने पर किये पथराव एवं तोड़फोड़ पूरा […]

Jharkhand Death In Police Custody
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2022 17:52:28 IST

Jharkhand Death In Police Custody 

नई दिल्ली, Jharkhand Death In Police Custody  झारखंड में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मृत्यू से अब मामला गर्म होता दिख रहा है. वहां के कुछ नाराज़ स्थानीय लोगों ने अब पुलिस थाने के बहार ही पथराव करना शुरू कर दिया है.

थाने पर किये पथराव एवं तोड़फोड़

पूरा मामला झारखंड, साहिबगंज जिले के तालझारी थाने का है. जहां पुलिस ने पिछले दिनों लूट के मामले में नामजद अभियुक्त देबू तुरी को पुलिस हिरासत में लिया था. जिसकी कस्टडी में ही मौत हो गयी. मामले में ग्रामीणों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर देखा जा सकता है. जहां अब नाराज़ ग्रामीणों ने मिलकर गाँव की सड़क को जाम कर दिया. इतना ही नहीं कस्टडी में मौत के मामले पर लोगों की नाराज़गी इतनी है की उन्होंने थाने में जाकर पथराव और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. अब लोगों की ये मांग है की थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाए.

Agitated mob demonstrating outside the Taljhari police station in Sahibganj

बेकाबू भीड़ के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इस दौरान बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए थाना पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. लगभग 2 घंटों तक पूरा थाना और ग्रामीण जंग के मैदान में किसी सैनिक की तरह लड़ते रहे. जिस बीच दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और करीब आधा दर्ज़न ग्रामीणों के चोटिल होने की भी बात कही जा रही है.

ये है पूरा मामला

दरअसल एक शोरूम में बीते रविवार करीब तीन लाख की लूट हुई थी. नामजद अभियुक्त देबु तुरी को पिछले दिनों पुलिस हिरासत में इसी लूट के एक मामले में लिया गया था. देबु के अलावा और भी दो आरोपी पुलिस थाने में लाये गए थे. जिसके बाद पुलिस थाने में ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी. ख़बरों की माने तो इस दौरान उसे अस्पताल इलाज के लिए भी ले जाया गया. लेकिन बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है की कस्टडी के दौरान देबु को प्रताड़ित किया गया था. पूछताछ के दौरान उसे बुरी तरह से मारा गया था. साथ ही गिरफ़्तारी के 24 घंटों के भीतर देबु को किसी मेजिस्ट्रेट के आगे भी पेश नहीं किया गया. इस दौरान ही गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. मामले में एसडीपीओ के नेतृत्व में परिजनों से बात की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी