Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: आज बुलाई महागठबंधन के विधायकों की बैठक, सीएम सोरेन हो सकते है शामिल

झारखंड: आज बुलाई महागठबंधन के विधायकों की बैठक, सीएम सोरेन हो सकते है शामिल

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ईडी उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक वह लापता हैं. वहीं इस बीच सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को रांची में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि दो बजे के बाद आज सर्किट हाउस में विधायकों की बैठक होगी. […]

hemant soren
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2024 09:07:28 IST

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ईडी उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक वह लापता हैं. वहीं इस बीच सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को रांची में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि दो बजे के बाद आज सर्किट हाउस में विधायकों की बैठक होगी. इसमें भाकपा माले, जेएमएम और कांग्रेस के विधायक इसमें शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में सीएम सोरेन भी शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि सीएम सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है लेकिन वह अभी तक लापता है. अब जानकारी आ रही है कि ईडी के सामने 31 जनवरी को उन्होंने पेश होने की जानकारी दी है।

इस बीच उम्मीद की जा रही है कि सत्ताधारी गठबंधन दलों की बैठक में सीएम हेमंत आज शामिल हो सकते हैं. वहीं सत्ताधारी गठबंधन को बैग एंड बैगेज तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. झारखंड के रांची में विधायकों को एकजुट रहने और बैठक बुलाने को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. आपको बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को रांची सीएम हाउस में भाकपा माले, जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई थी और इसमें सत्ताधारी दल के विधायकों को रांची में रहने के निर्देश दिए गए थे।

इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हेमंत सोरेन ने झामुमो एवं कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची समान और बैग के साथ बुलाया है. सूचना मुताबिक कल्पना सोरेन जी को सीएम बनाने का प्रस्ताव है. सीएम ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वह सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।