Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में किया रोड शो, एक झलक पाने को बेकरार दिखे लोग

झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में किया रोड शो, एक झलक पाने को बेकरार दिखे लोग

PM Modi in Deoghar: रांची। प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड दौरे पर गए हुए है। जहां पर उन्होंने देवघर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई का उद्धघाटन किया और राज्य को 16 हजार करोड़ की सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देवघर में एक रोड शो भी किया। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लोग काफी […]

Jharkhand-Prime Minister Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2022 17:14:24 IST

PM Modi in Deoghar:

रांची। प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड दौरे पर गए हुए है। जहां पर उन्होंने देवघर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई का उद्धघाटन किया और राज्य को 16 हजार करोड़ की सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देवघर में एक रोड शो भी किया। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे। देवघर में प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

राज्य के विकास से ही राष्ट्र का विकास

देवघर में पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।

पर्यटन को मिला बहुत अधिक फायदा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा।

सामान्य नागरिकों को मिल रही हवाई सुविधाएं

पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।

आधुनिक सुविधाओं का किया गया विस्तार

प्रधानमंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

16,000 करोड़ की सौंपी सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज झारखंड को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात सौंपी। पीएम मोदी ने देवघर में 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट का उद्धघाटन भी किया। इंडिगों एयरलाइन ने पिछले हफ्ते बताया था कि वो 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान की शुरूआत करेगी।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया