Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ना शौचालय, ना पानी की व्यवस्था! क्या कर रही सरकार? रिपोर्टर बनें बच्चों ने खोली स्कूल की पोल

ना शौचालय, ना पानी की व्यवस्था! क्या कर रही सरकार? रिपोर्टर बनें बच्चों ने खोली स्कूल की पोल

रांची : सोशल मीडिया और मीडिया की ताकत शायद बच्चा-बच्चा जानता है इसका ताजा सबूत है इन दिनों वायरल हो रहा वह वीडियो जिसमें बच्चों ने रिपोर्टिंग करते हुए स्कूल की पोल खोल कर दी. यह वीडियो है झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड के भिखिया चक गांव का. जहां पर छठी कक्षा […]

Jharkhand student viral video reporting on government school sarfaraz
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 21:20:11 IST

रांची : सोशल मीडिया और मीडिया की ताकत शायद बच्चा-बच्चा जानता है इसका ताजा सबूत है इन दिनों वायरल हो रहा वह वीडियो जिसमें बच्चों ने रिपोर्टिंग करते हुए स्कूल की पोल खोल कर दी. यह वीडियो है झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड के भिखिया चक गांव का. जहां पर छठी कक्षा के बच्चों ने बातों बातों में और खेल खेल में वो कह दिया जिसे सुन पाना शायद वहाँ की सरकार पर थोड़ा भारी पड़े. क्या है इस वायरल वीडियो में और क्या कह रहे हैं ये बच्चे आइये आपको बताए.

https://twitter.com/MaazAkhter800/status/1555088406757011456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1555088406757011456%7Ctwgr%5Eedd62e60d153febe9c37a12170e6de05c711b06e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fstudent-turn-reporter-exposed-government-school-godda-viral-video-tsty-1512582-2022-08-04

वायरल हो गया छोटा पत्रकार

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल होता वीडियो 10 साल के बच्चों का है जहाँ बच्चे अपने स्‍कूल की अव्‍यवस्‍थाओं की कलई खोल रहे हैं. वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जिसने खुद की पहचान बतौर सरफराज बताई है जो अपने स्कूल पर खेल-खेल में ही एक रिपोर्ट बना रहा है.

खेल-खेल में खुल गई पोल

छठी कक्षा का यह छात्र हाथ में माइक ना सही बोतल लेकर रिपोर्टिंग करता दिखाई दे रहा है और धड़ाधड़ सच बोल रहा है. उसके पीछे कुछ और स्कूली छात्र दिखाई दे रहे हैं जो उसका साथ देते हुए स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में यह बच्चा दूसरे छात्रों से बात कर रहा है. स्टूडेंट कह रहे हैं कि स्कूल में टीचर पढ़ाते नहीं हैं और पानी पीने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है. इसपर सरफराज कहता है कि कैसा स्कूल है भाई? क्या कर रही है सरकार?

स्कूल खा जाता है मरम्मत के पैसे

वीडियो में छोटा रिपोर्टर बता रहा है कि स्कूल में दोपहर के 12:45 बज रहे हैं लेकिन कोई टीचर नहीं आया है. वीडियो में सरफ़राज़ दिखाता है कि कैसे स्कूल की हालत खस्ता है और मरम्मत के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. बच्चे बताते हैं कि स्कूल की मरम्मत के लिए पैसे भी आते हैं लेकिन सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं करती है.

मास्टर ने माँ को धमकाया

रिपोर्टिंग करते इस बच्चे की भी कहानी थोड़ी अलग है. सरफराज उसी गाँव का रहने वाला है जहां का यह स्कूल है. वह बड़े होकर पत्रकार बनना चाहता है. उसकी माँ एक विधवा है और घर में चार भाई हैं जिसमें वह दूसरे नंबर पर है. सरफ़राज़ ने मीडिया से बात करते हुए बताय है कि उसने स्कूल का वीडियो इसलिये बनाया कि स्कूल की हालत सुधर सके लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल के मास्टर ने घर आकर उसकी माँ को भी धमकाया.

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत