Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म कहां से मिलेगा, कैसे करें डाउनलोड? जानें सबकुछ

झारखंड: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म कहां से मिलेगा, कैसे करें डाउनलोड? जानें सबकुछ

रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठान के लिए फॉर्म भरने और जमा करने की तारीख नजदीक आ गई है.

JMMSY
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 21:45:14 IST

रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठान के लिए फॉर्म भरने और जमा करने की तारीख नजदीक आ गई है. ऐसे में हर कोई यही जानना चाहेंगे कि ये फॉर्म कहां से मिलेगा और आवेदन कहां से करेंगे?

हेमंत सोरेन की सरकार इस योजना का लाभ अधिक-अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे. आइए जानते हैं कि इस योजना के लिए फॉर्म भरने और जमा करने की तारीख कब से शुरू हो रही है. साथ ही ये भी जानेंगे कि ये फॉर्म कहां से और कैसे डाउनलोड करेंगे?

कहां से आवेदन का फॉर्म मिलेगा?

इस योजना का लाभ उठान के लिए आवेदन पत्र निःशुल्क नज़दीकी आंगनबाड़ी से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा इसे http://jharkhand.gov.in/wcd से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कहां से करें आवेदन?

ग्रामीण क्षेत्रों में- पंचायत सचिवालय
शहरी क्षेत्रों में- उपयुक्त द्वारा चयनित नजदीकी मतदान केंद्र

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठान के लिए 21-50 वर्ष की हर वर्ग की महिलाएं योग्य हैं. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिए हर माह 1000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं अगर दस्तावेजों की बात करें तो इसके लिए वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते का डिटेल्स इत्यादि जरुरी है.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा