Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • J&K Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में कांग्रेस की बन रही सरकार, BJP की गुंजाइश कम

J&K Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में कांग्रेस की बन रही सरकार, BJP की गुंजाइश कम

नई दिल्लीः शनिवार शाम को मतदान खत्म होने के साथ ही हरियाणा एग्जिट पोल 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक हरियाणा में 61% मतदान हुआ। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी […]

Jammu Kashmir Exit Poll 2024
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2024 09:05:42 IST

नई दिल्लीः शनिवार शाम को मतदान खत्म होने के साथ ही हरियाणा एग्जिट पोल 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक हरियाणा में 61% मतदान हुआ। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ पार्टी के गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 1 अक्टूबर को मतदान समाप्त हो गया। जम्मू-कश्मीर में साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों की खास दिलचस्पी है, क्योंकि 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए थे।

जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बहुमत 46 सीटों की है। सर्वे के मुताबिक जम्मू – कश्मीर की 90 सीटों में से 27 से 31 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं। वहीं कांग्रेस गठबंधन को करीब 42 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है। पीडीपी को  7 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं अन्य के खाते में भी 14 से 16 सीटें जाने का अनुमान है।  जम्मू कश्मीर विधानसभा के ये चुनाव क्षेत्र के लिए काफी अहम हैं।

जम्मू-कश्मीर में हुई अच्छी  वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में यहां 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में मतदान का आंकड़ा गिर गया और 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि आखिरी चरण में 68.72 प्रतिशत वोट पड़े। इस हिसाब से जम्मू-कश्मीर में कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ेः-आ गया हरियाणा चुनाव का एग्जिट पोल, जानें किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें…

मैं हूं सबसे सीनियर और.., हरियाणा के CM फेस पर ये क्या बोल गई कुमारी सैलजा