Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ जिले में भूस्खलन, JCB चालाक की मौत

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ जिले में भूस्खलन, JCB चालाक की मौत

किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूस्खलन की घटना सामने आई है. जहां कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के द्राबशाला में शनिवार को भूस्खलन हुआ. इस भूस्खलन में एक जेसीबी चालक की दबने से मौत हो गई. जबकि बाकी के 6 लोग इस दौरान फंस भी गए. 6 लोग फंसे जानकारी के अनुसार ये 6 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 21:19:32 IST

किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूस्खलन की घटना सामने आई है. जहां कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के द्राबशाला में शनिवार को भूस्खलन हुआ. इस भूस्खलन में एक जेसीबी चालक की दबने से मौत हो गई. जबकि बाकी के 6 लोग इस दौरान फंस भी गए.

6 लोग फंसे

जानकारी के अनुसार ये 6 लोग JCB चालाक को बचाने के लिए गए थे. बचाने के प्रयास में सभी लोग भूस्खलन में फंस गए. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है और सभी को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। जिला किश्तवाड़ के द्राबशाला में रटले जल विद्युत परियोजना में ये हादसा हुआ. जहां योजना में कार्यरत एक कर्मचारी की पहाड़ी से पस्सी गिरने और उसमें दबने से जान चली गई. खबरों की मानें तो उसे पस्सी के नीचे से निकालने के लिए अन्य साथी भी वहां गए. अन्य साथियों के वहाँ जाने के बाद ऊपर से और पहाड़ी गिर गई. इससे वे भी उसमें फंस गए जिन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

मौके पर रेड क्रास की टीम पहुँच चुकी है. साथ ही घटना की सूचना पाते ही पुलिस भी अन्य बचाव दल के साथ पहुँच गई. पस्सी के नीचे दब कर जान गंवाने वाले JCB ड्राइवर की पहचान मनोज कुमार निवासी गुजर कोठान के तौर पर हुई है. हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा, ”किश्तवाड़ के उपायुक्त से बात की। फंसे लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मदद पहुंचा दी गई है। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में बना हुआ हूं।”

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव