नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली में कंझावला जैसा मामला सामने आया है जिसमें बाइक सवार दो भाइयों को बेरहमी से रौंदा गया है. आरोप है कि गाड़ी चलाने वाले ने ना केवल बाइक पर सवार दोनों भाइयों को लापरवाही से टक्कर मारी बल्कि दोनों को सड़क पर काफी दूर तक रौंदा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह नहीं रुका और लगातार कार को दौड़ाता रहा. इस पूरी घटना में एक युवक की मौत भी हो गई है जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जान गंवाने वाले युवक की पहचान बतौर दीपांशु बताई जा रही है जो ज्वैलरी की शॉप चलाता था और अपने माता- पिता की इकलौती औलाद था. लेकिन अब दिव्यांशु के घर में मातम पसर गया है.
ये पूरा हादसा दिल्ली के पॉश इलाके से सामने आया है जहां स्थित केजी मार्ग-टॉलस्टाय मार्ग पर ये हादसा हुआ है. इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार और बाइक में टक्कर होती है जिसके बाद कार चालाक गाड़ी रोकने के बजाय उसे लगातार भगाता है.
ये पूरी घटना 28 अप्रैल की रात को सामने आई है जिसमें दीपांशु वर्मा जिसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है अपनी बुआ के बेटे मुकुल (20) को लेकर गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्लासिक सोसाइटी में अपने घर वापस आ रहा था. इस दौरान केजी मार्ग पर अचानक एक काले रंग की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी जिसके बाद मुकुल घायल होकर वहीं गिर गया. लेकिन दीपांशु कार की छत पर घायल अवस्था में पड़ा रहा इसके बाद भी गाड़ी चालाक ने कार नहीं रोकी और वह कार को सड़क पर दौड़ाता रहा.
आरोपी कार चालाक का नाम हरनाम सिंह बताया जा रहा है जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. जानकारी के अनुसार घटना के समय हरनाम सिंह के परिवार के दो और लोग गाड़ी में मौजूद थे. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस घटना से डर गया था इसलिए वह कार नहीं रोक पाया. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन