Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जनरक्षक ही बना भक्षक, रेप पीड़िता की माँ के साथ बलात्कार करने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार

जनरक्षक ही बना भक्षक, रेप पीड़िता की माँ के साथ बलात्कार करने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज से पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल एक चौकी इंचार्ज पर बहुत ही संगीन आरोप लगा है. जानकारी मिल रही है कि यहां पर अपनी रेप पीड़ित बेटी के लिए न्याय मांगने आई मां के साथ ही चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म किया. आरोप है […]

Kannauj cop arrested
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2022 15:54:41 IST

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज से पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल एक चौकी इंचार्ज पर बहुत ही संगीन आरोप लगा है. जानकारी मिल रही है कि यहां पर अपनी रेप पीड़ित बेटी के लिए न्याय मांगने आई मां के साथ ही चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म किया. आरोप है कि थाना प्रभारी ने अपने सरकारी आवास पर सारी हदें पार कर दीं. एसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

ये है मामला

कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला अपनी रेप पीड़िता बेटी के लिए न्याय मांगने पहुंची थी. मामले की विवेचना कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में मौजूद चौकी हाजी शरीफ के प्रभारी अनूप कुमार मौर्य को मिली थी, चौकी इंचार्ज का कर्तव्य तो था कि वह महिला की दुष्कर्म पीड़ित बेटी को न्याय दिलाए और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करे लेकिन वो अपने कर्तव्यों को ताक पर रखकर न्याय की आस में बैठी दुष्कर्म पीड़िता की मां के साथ दुष्कर्म करने लगा.

पीड़ित महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि हाजी शरीफ चौकी प्रभारी अनुप कुमार मौर्य ने बेटी के साथ दुष्कर्म के मुकदमे को लेकर उसे पुलिस लाइन मोड़ पर मिलने को कहा, इसके बाद सादी वर्दी में पहुंचे चौकी इंचार्ज अनूप मौर्य ने महिला को अपनी बाइक पर बैठाया और पुलिस लाइन की ओर ले गया. महिला ने यह भी बताया कि चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य ने अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर ही उसके साथ दुष्कर्म किया, इस मामले की सूचना महिला ने एसपी को दी थी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनुपम सिंह ने सदर सीओ शिव प्रताप सिंह को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा, जांच रिपोर्ट में महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए हैं.

कौन दिलाएगा न्याय?

फिलहाल तो चौकी इंचार्ज अनूप मौर्य को जेल भेज दिया गया है, लेकिन अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि पीड़ितों को न्याय देने वाली पुलिस अगर खुद ही अत्याचार पर उतर आएगी तो न्याय की आस जनता किस्से लगाएगी?

 

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान