Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kanpur : दुकानदार ने बिल के नीचे लिखा- ‘इस्लाम- द ओनली सलूशन’ मचा हड़कंप

Kanpur : दुकानदार ने बिल के नीचे लिखा- ‘इस्लाम- द ओनली सलूशन’ मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश. कानपूर ( Kanpur )  में इस्लाम धर्म का एक अनोखे तरीके से प्रचार किया जा रहा है. दरअसल एक दुकानदार अपने सभी ग्राहकों को समानं लेने के बाद बिल की कॉपी में इस्लाम- द ओनली सलूशन लिख कर देता है. दुकानदार पर इस्लाम धर्म का प्रचार करने का आरोप लगा है. बिल के […]

Kanpur
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2021 18:07:50 IST

उत्तर प्रदेश. कानपूर ( Kanpur )  में इस्लाम धर्म का एक अनोखे तरीके से प्रचार किया जा रहा है. दरअसल एक दुकानदार अपने सभी ग्राहकों को समानं लेने के बाद बिल की कॉपी में इस्लाम- द ओनली सलूशन लिख कर देता है. दुकानदार पर इस्लाम धर्म का प्रचार करने का आरोप लगा है. बिल के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कानपूर पुलिस एक्शन में आई और दुकान से पूछताछ जारी है.

जाने क्या है मामला

कानपुर के मेस्टन रोड में सलीम नाम के व्यक्ति की दुकान है. ये प्लास्टिक की दुकान है, जिसकी कई जिलों में सप्लाई है. इस दुकान का 4750 का एक बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमे लिखा गया है ‘इस्लाम- द ओनली सलूशन’. जैसे ही बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कानपूर कमिश्नर ने तुरंत  मामले की जांच डीसीपी प्रमोद कुमार को करने का आदेश दिया. डीसीपी की टीम ने दुकानदार को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें :

Aryan bail plea rejected : आर्यन की जमानत याचिका खारिज

Shock to Narayan Sai From The Court आसाराम के बेटे नारायण साई को कोर्ट से झटका

 

Tags