Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुलने पर गई थी युवक की जान, आनंद महिंद्रा सहित 14 के खिलाफ केस

स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुलने पर गई थी युवक की जान, आनंद महिंद्रा सहित 14 के खिलाफ केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने जरीब चौकी स्थित महिंद्रा के शोरूम से अपने बेटे के लिए स्कॉर्पियो खरीदी थी। कुछ दिन बाद ही घने कोहरे की चपेट में आकर कार डिवाइडर से टकरा गई। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि दुघर्टना के दौरान कार के एयरबैग नहीं खुले, जिस […]

ANAND MAHINDRA
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2023 13:25:04 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने जरीब चौकी स्थित महिंद्रा के शोरूम से अपने बेटे के लिए स्कॉर्पियो खरीदी थी। कुछ दिन बाद ही घने कोहरे की चपेट में आकर कार डिवाइडर से टकरा गई। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि दुघर्टना के दौरान कार के एयरबैग नहीं खुले, जिस वजह से उनके बेटे की मौत हो गई। बता दें कि अब बुजुर्ग ने महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के जूही कालोनी निवासी राजेश मिश्रा (60) ने बताया कि उन्होंने 2020 में जरीब चौकी स्थित श्री तिरूपति आटो एजेंसी से 17 लाख रुपये की स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी। उनका बेटा अपूर्व मिश्रा 14 जनवरी 2022 को अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर आ रहा था। उसकी गाड़ी घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिसमें अपूर्व की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह एजेंसी गए और बताया कि सीट बेल्ट लगाने के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले। जिस वजह से उनके बेटे की मौत हो गई।

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

राजेश ने आरोप लगाया कि एजेंसी के मैनजर व स्टाफ ने बातचीत के दौरान उनसे अभद्रता की। राजेश ने बताया कि उन्होंने कार की टेक्निकल जांच कराई, जिसमें उन्हें कार में एयरबैग न होने की जानकारी मिली। राजेश ने इस मामले की शिकायत रायपुरवा थाने में की, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके बाद राजेश ने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश के बाद रायपुरवा थाने में एजेंसी के मैनेजर, चंद्र प्रकाश गुरनानी, राजेश गणेश जेजुरिकर, अनीस दिलीप शाह, विक्रम सिंह मेहता, थोथला नारायनासामी, हैग्रेव खेतान, आनंद गोपाल महिंद्रा व मुथैया मुरगप्पन मुथैया समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।