Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Karam River Dam : डैम की वॉल का हिस्सा ढहा, तेज हुआ बहाव, बढ़ रहा खतरा

Karam River Dam : डैम की वॉल का हिस्सा ढहा, तेज हुआ बहाव, बढ़ रहा खतरा

भोपाल : मध्यप्रदेश के धार के लीकेज वाले कारम डैम से पानी का बहाव अब और तेज हो चुका है. इस बहाव ने खतरे की आशंका और बढ़ा दी है. डैम के पास पानी निकासी के लिए एक चैनल बनाया गया है. इससे सटी डैम की वॉल का एक हिस्सा ढह गया है. इस वजह […]

Karam River Dam Leakage in Madhya pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2022 20:04:54 IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के धार के लीकेज वाले कारम डैम से पानी का बहाव अब और तेज हो चुका है. इस बहाव ने खतरे की आशंका और बढ़ा दी है. डैम के पास पानी निकासी के लिए एक चैनल बनाया गया है. इससे सटी डैम की वॉल का एक हिस्सा ढह गया है. इस वजह से डैम से पानी काफी तेज बहाव के साथ निकल रहा है. इस बहाव से बांध से लगे गांवों के खेतों में पानी घुसने लगा है. इसके साथ ही गाँव में भी पानी घुंसने की आशंका बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस की टीम गांवों में मुनादी करा रही है और लोगों समेत सभी मवेशियों को भी हटाया जा रहा है.

दीवार ढह जाने से बढ़ा खतरा

डैम से पानी की तेज धाराओं को देखते हुए एबी रोड बंद करवा दिया गया है. प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का काम भी शुरू कर दिया है. इससे पहले अफसरों ने हालात के मद्देनजर करीब आधे घंटे में 5 बार हवाई सर्वे भी किया। डैम के सबसे नजदीकी गांव जहांगीरपुर बाढ़ के पानी से कुछ ही दूरी पर है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी को भी बाँध के खतरे वाले गांवों में ना जाने की चेतावनी दी है. प्रशासन भी इस समय अलर्ट मोड पर है.

 

विपक्ष ने सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस बाँध को लेकर सरकार पक्ष पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा, ‘इनके कार्यकाल में करोड़ों घोटाले होते हैं. अब इनके भ्रष्टाचार की गंगा श्यामला हिल्स से बह रही है. इस सरकार के दौरान कई डैम और प्रॉजेक्ट्स में भी घोटाले किए गए. सरकार पर साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्जा भी है.’

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

तुलसी सिलावट ने आगे कहा कि मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। मैं सभी बिंदुओं की समीक्षा करूंगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थिति नियंत्रण में- CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम धार ज़िले के कारम बांध पर नजर रखे हुए हैं। जनता पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना