Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Karnataka Hijab Row: कौन है कर्नाटक की बुर्का गर्ल जिसके तेवर देख झन्ना गई भगवा आर्मी

Karnataka Hijab Row: कौन है कर्नाटक की बुर्का गर्ल जिसके तेवर देख झन्ना गई भगवा आर्मी

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक, Karnataka Hijab Row:  कर्नाटक में इस समय हिजाब विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है, जो मामला उडुपी से शुरू हुआ था अब वह पूरे राज्य का मुद्दा बन गया है. नतीजतन राज्य में स्कूल, कॉलेज को तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. इन दिनों कर्नाटक की […]

Karnataka Hijab Row
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2022 20:27:16 IST

Karnataka Hijab Row:

कर्नाटक, Karnataka Hijab Row:  कर्नाटक में इस समय हिजाब विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है, जो मामला उडुपी से शुरू हुआ था अब वह पूरे राज्य का मुद्दा बन गया है. नतीजतन राज्य में स्कूल, कॉलेज को तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. इन दिनों कर्नाटक की एक बुर्का गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस लड़की ने अकेले भगवा आर्मी से लोहा लिया है.

लड़की ने बताई पूरी घटना 

सोशल मीडिया पर इस समय एक बुर्का गर्ल का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था, दरअसल लड़की अपने कॉलेज जा रही थी. इस दौरान उसे कुछ भगवाधारियों ने रोक लिया और उससे जबरन जय श्री राम का उद्घोष करवाने की कोशिश करने लगे. लड़की ने भी इस दौरान हिम्मत दिखाई और जवाब में अल्ला- हू-अकबर कहा. इसके बाद भीड़ लड़की की तरफ आगे बढ़ी, लेकिन तब तक कॉलेज के अध्यापक और प्रिंसिपल ने लड़की को बचा लिया. लड़की का नाम मुस्कान बताया जा रहा है. मुस्कान इस घटना के बारे में बताती हैं कि वो अपने कॉलेज असाइनमेंट से जुड़ी कुछ चीज़ें लेने जा रही थी, इसी दौरान भगवधारियों ने उन पर हमला कर दिया. मुस्कान ने बताया कि इन लड़कों में कुछ लड़के उसके कॉलेज के थे जबकि बाकी छात्र कॉलेज के बाहर के थे.

ओवैसी ने की मुस्कान की तारीफ़

बुर्का गर्ल मुस्कान इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, सोशल मीडिया पर लोग जमकर मुस्कान के हिम्मत की दाद दे रहे हैं.  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुस्कान की तारीफ़ की है. ओवैसी ने मुस्कान की तारीफ़ में ट्वीट कर लिखा, “मैं इस लकड़ी के हिम्मत की तारीफ़ करता हूँ, इसके माँ-बाप की परवरिश की तारीफ़ करता हूँ. इस लड़की ने आज एक मिसाल पेश की है कि रोकर और गिड़गिड़ा कर कुछ नहीं होने वाला, अपने हक़ की लड़ाई सबको खुद लड़नी होती है.”

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन