Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक: विजयनगर में 3 वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

कर्नाटक: विजयनगर में 3 वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक के विजयनगर जिले में सोमवार को एक ट्रक और एक यात्री वाहन की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। गोनी बसवेश्‍वर मंदिर गए थे मृतक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना होसपेट शहर […]

Karnataka Road Accident
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2023 12:44:44 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के विजयनगर जिले में सोमवार को एक ट्रक और एक यात्री वाहन की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।

गोनी बसवेश्‍वर मंदिर गए थे मृतक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना होसपेट शहर के बाहरी इलाके में मरियम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई. कहा जा रहा है कि दो खनन टिपर लॉरियों और एक क्रूजर के बीच टक्कर से हुई. इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को होसपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक होसपेट के रहने वाले हैं जो हरपनहल्ली शहर के पास कूलाहल्ली में गोनी बसवेश्‍वर मंदिर में दर्शन करने गए थे. सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इस संबंध में विजयनगर एसपी श्रीहरि बाबू ने बताया कि क्रूजर में 13 लोग सवार थे और घायलों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान होसपेट सिटी निवासी उमा, केंचव्वा, भाग्य, भीमलिंगप्पा, बालाका युवराज, अनिला और गोनी बसप्पा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन