Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक के मंत्री ने महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

कर्नाटक के मंत्री ने महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

बेंगलुरु. कर्नाटक आज सुर्ख़ियों में है, दरअसल, कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना आज एक महिला को थप्पड़ जड़कर विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला उनके पास (मंत्री) अपनी शिकायत के समाधान के लिए गुहार लगाने आई थी, इस दौरान पहले तो उन्होंने महिला की सुनी ही नहीं, उसके बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2022 19:12:31 IST

बेंगलुरु. कर्नाटक आज सुर्ख़ियों में है, दरअसल, कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना आज एक महिला को थप्पड़ जड़कर विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला उनके पास (मंत्री) अपनी शिकायत के समाधान के लिए गुहार लगाने आई थी, इस दौरान पहले तो उन्होंने महिला की सुनी ही नहीं, उसके बाद महिला को थप्पड़ ही जड़ दिया. हैरानी वाली बात तो ये है कि थप्पड़ खाने के बाद भी महिला, मंत्री के पैरों पर गिर गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर कर मंत्री जी के काम पर सवाल उठाया है. अब वीडियो वायरल होने के बाद वी सोमन्ना मुश्किलों में फंस गए हैं. मामला इतना बढ़ गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी उनसे इस मामले में सफाई मांगी है.

फ़िलहाल, मंत्री सोमन्ना ने इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है और वो अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनपर खूब सवाल हो रहे हैं.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना गुंडलूपेट के हंगला गांव गए थे और एक संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह में हिस्सा ले रहे थे, इस समारोह में आवासीय उद्देश्य से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले उन लोगों को दस्तावेज़ दिए जाने थे जिन्हें अब तक संपत्ति का स्वामित्व नहीं मिला था. अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक इसी समारोह के दौरान एक महिला गुहार लगाते हुए मंत्री जी के पास आती है. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ के कारण धक्का लगने पर मंत्री नाराज हो गए और गुस्से में महिला को ही थप्पड़ जड़ दिया.

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

अब इस वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और मंत्री जी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने लिखा, ‘कर्नाटक की बीजेपी सरकार के मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया. महिला का अपराध था कि वो अपनी फरियाद लेकर भाजपा के मंत्री के पास चली गई, यही है भाजपा की सरकार ?

 

India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम

Amitabh Bachchan Hospitalise: बॅालिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की कटी नस, पैर में लगे टांके