Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kedarnath Helicopter crash: माँ-बाप की इकलौती बेटी कृति की जन्मदिन के दिन हुई मौत

Kedarnath Helicopter crash: माँ-बाप की इकलौती बेटी कृति की जन्मदिन के दिन हुई मौत

देहरदुन. उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है, ये हादसा केदारनाथ के गरुणचट्टी के पास हुआ था. मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे, मृतक तीनों युवतियां गुजरात की रहने वाली थीं. इन्हीं में से एक थीं गुजरात के भावनगर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 10:38:26 IST

देहरदुन. उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है, ये हादसा केदारनाथ के गरुणचट्टी के पास हुआ था. मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे, मृतक तीनों युवतियां गुजरात की रहने वाली थीं. इन्हीं में से एक थीं गुजरात के भावनगर की रहने वाली कृति बराड़ (30), ये अपनी माता-पिता की इकलौती बेटी थी. जन्मदिन के दिन ही उनकी मौत हो गई, इस हादसे में उनके माता-पिता को सदमे में डाल दिया है, दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पिता ने कहा था- “अभी समय नहीं”

कृति के पिता कमलेश बराड़ गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में एक लाइनमैन हैं, अपनी बेटी के जाने से वो सदमे में चले गए हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि कृति हमारी इकलौती संतान थी. मंगलवार को ही उसका जन्मदिन था, हमने उसे विश करने के लिए सुबह 9 बजे एक वीडियो कॉल किया था. वीडियो कॉल पर बात के दौरान कृति ने फोन पर केदारनाथ के दर्शन भी करवाए थे, साथ ही हमें आसपास का माहौल भी दिखाना चाहती थी, लेकिन मैंने यह कहते हुए कॉल काट दिया कि मेरे पास समय की कमी है, लेकिन मुझे क्या पता था कि उससे बात करना का समय कभी मिलेगा ही नहीं.

एक ही परिवार की तीन लड़कियों की मौत

कृति बराड़ के साथ-साथ इस हादसे में उसकी चचेरी बहन उर्वी बराड़ (25) और दोस्त पूर्वा रामानुज (26) की भी मौत हो गई, कृति भावनगर शहर के एक स्कूल में शिक्षक थी, जबकि उर्वी बराड़ सरदार पटेल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रही थी.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश