Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kedarnath Helicopter Crash: “..मेरी बेटी का ध्यान रखना”, मृतक पायलट के आखिरी बोल

Kedarnath Helicopter Crash: “..मेरी बेटी का ध्यान रखना”, मृतक पायलट के आखिरी बोल

केदारनाथ. उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है, ये हादसा केदारनाथ के गरुणचट्टी के पास हुआ था. मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे, इस हादसे में जिन परिजनों की मौत हुई है उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 11:54:04 IST

केदारनाथ. उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है, ये हादसा केदारनाथ के गरुणचट्टी के पास हुआ था. मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे, इस हादसे में जिन परिजनों की मौत हुई है उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल सिंह का परिवार गहरे सदमे में है. पायलट अनिल सिंह की आखिरी बार अपनी पत्नी से की गई बातचीत बेहद भावुक कर देने वाली है, उन्होंने जब आखिरी बार पत्नी से बात की थी तब पत्नी से बेटी का ख्याल रखने को कहा था.

जब अंतिम बार फोन पर उन्होंने अपनी पत्नी से बात की थी तो अपनी बेटी की तबीयत के बारे में पूछा था और कहा था कि अभी मेरी बेटी की तबियत ठीक नहीं है, उसका ख़ास ध्यान रखना.

पायलट का एक-एक शब्द झंकझोर देगा

57 वर्षीय पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल सिंह मुंबई के अंधेरी उपनगर में पॉश आवासीय सोसायटी में अपनी पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह के साथ रहते थे, उनकी मौत की खबर से उनकी पत्नी आनंदिता सदमे में हैं. आनंदिता अपनी बेटी के साथ अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए नई दिल्ली जाने वाली हैं. उन्होंने अनिल सिंह से आखिरी बातचीत के बारे में आनंदिता ने कहा, आखिरी बार उनका फोन सोमवार को आया था, तब कह रहे थे मेरी बेटी की तबियत ठीक नहीं, उसका ध्यान रखना.

ख़राब मौसम के चलते हुआ हादसा

केदारनाथ से एक चश्मदीद ने बताया कि यहां बहुत तेज बारिश हो रही थी, मौसम अचानक से सिर्फ 15 मिनट में खराब हो गया. इसके बाद हमारी उड़ान भी रोक दी गई थी, हमें बताया गया कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिस कारण अभी उड़ान रोक दी गई है.

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश