Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • केरल में विनाशकारी बाढ़ पर पिनराई विजयन से कांग्रेस बोली, दैवीय आपदा नहीं, ये 34 बांध खोलने में सरकार की है नकामयाबी

केरल में विनाशकारी बाढ़ पर पिनराई विजयन से कांग्रेस बोली, दैवीय आपदा नहीं, ये 34 बांध खोलने में सरकार की है नकामयाबी

केरल में आई भीषण बाढ़ पर राजनीति शुरू हो गई है. केरल की लेफ्ट सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के रमेश चेन्निथला ने कहा कि इस बाढ़ के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है. यह मानव जनित बाढ़ थी. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रुपये तो राज्य सरकार ने 300 करोड़ की राहत थी. वहीं यूएई ने भी 700 करोड़ रुपये दिए जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार करने से मना कर दिया.

Kerala floods
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2018 22:35:19 IST

बेंगलुरु: केरल की लेफ्ट सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भीषण बाढ़ के लिए पिनराई विजयन जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस के रमेश चेन्निथला ने कहा कि केरल में बाढ़ से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम नहीं किए गए थे जिसके चलते केरलवासियों को आज इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. राज्य के 44 बांधों को सही से नियंत्रित किया गया था बल्कि 34 बांधों को बिना किसी चेतावनी के खुल दिया गया था. तो राज्य को भीषण तबाही से बचाया जा सकता था.

रमेश चेन्निथला ने कहा कि यह आपदा मानव जनित थी. मीडिया रिपोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह कई बांधों को बिना किसी चेतावनी के खोले गए थे जिसकी वजह से यह बड़ा सकंट खड़ा हुआ. बांध जब खुले गए तो समन्वय नहीं था जिसकी वजह से घरों में पानी घुस गया उस समय ज्यादात्तर लोग नींद में थे. विपक्ष नेता ने पूछा कि 34 बांधों को जब खोला गया तब सरकार ने बाकि सब तैयारियां कर ली थीं?

नेता ने कहा कि जुलाई के अंत तक बांध 90 फीसदी तक भर गए थे. उस दौरान सरकार को चेतावनी दी गई थी लेकिन सरकार ने नजरअंदाज दिया किया. रमेश चेन्निथला ने कहा कि 2013 में उनकी सरकार ने इसी आपदा को आने से रोका था सही समय पर सही कदम उठाए गए थे. बता दें केरल में भीषण बाढ़ की वजह से तकरीबन 236 लोग की मौत हो गई. इस तबाही से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रुपये तो राज्य सरकार ने 300 करोड़ की राहत थी. वहीं यूएई ने भी 700 करोड़ रुपये दिए जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार करने से मना कर दिया.

केरल में बाढ़ से तबाह हुए घर को देखने पहुंचा शख्स रह गया भौचक्का, आंगन में घूम रहा था मगरमच्छ

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इंटरनेट सनसनी पूनम पांडे करेंगी अपनी कमाई का दान

Tags