Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खइके पान बनारस वाला… वर्दी में महिला दारोगा के साथ डांस करते SI साहब

खइके पान बनारस वाला… वर्दी में महिला दारोगा के साथ डांस करते SI साहब

खइके पान बनारस वाला… वर्दी में महिला दारोगा के साथ डांस करते SI साहब Khaike Paan Banaras wala… SI sir dancing with a female inspector in uniform

police dancing together
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 14:38:39 IST

नई दिल्ली : बीते 15 अगस्त को पूरे देश धूमधाम से आजादी का जश्न मना रहा था .इसके अलावा देश के कई हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में एक पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों ने देश की आजादी का जश्न मनाना शुरू किया.पहले झंडा रोहण हुआ उसके बाद मिठाइयां बटीं और फिर शुरू हुआ नाच-गाने का सिलसिला,लेकिन उन्होंने एक गलती कर दी.

डांस का वीडियो वायरल

तहसील थाने में पुलिस कर्मियों ने वर्दी में ही नाचना शुरू कर दिए थे. पुलिस वाले फिल्म डॉन के मशहूर गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ पर थाने के कम्पाउंड में ही नाचने लगे. उनके साथ इस गाने पर महिला पुलिसकर्मी भी नाचती दिखाई दीं. फोन से इसका वीडियो बनाया गया. बाद में डांस का विडियों सोशल मिडिया पर वायरलइस होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

तीन महीने के लिए निलंबित

वायरल वीडियो को आला अधिकारियों ने बहुत ही गंभीरता से लिया .डीसीपी राहुल मदने ने मंगलवार को वर्दी में नाच रहे चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किया है. उन्होंने आदेश में कहा कि पुलिसबल अनुशासन प्रिय दल है. जनता में पुलिस की छवि आदर रखने वाली होनी चाहिए.

ये भी पढ़े :गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर साधा निशाना, कहा पूरी दुनिया में जिसकी आलोचना करते है,आज वहां वोट मांगने चले गए