Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Water Metro: जानें कैसी होगी देश की पहली पानी पर चलने वाली मेट्रो, ये होंगी सुविधाएं

Water Metro: जानें कैसी होगी देश की पहली पानी पर चलने वाली मेट्रो, ये होंगी सुविधाएं

नई दिल्ली: देश में पहली बार वाटर मेट्रो चलने जा रही है. ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि आखिर ये मेट्रो आम मेट्रो से किस तरह ख़ास है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल यानी कल(मंगलवार) को केरल दौरे पर होंगे. इस दौरान वह कोच्चि में वाटर मेट्रो को हरी झंडी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 15:54:07 IST

नई दिल्ली: देश में पहली बार वाटर मेट्रो चलने जा रही है. ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि आखिर ये मेट्रो आम मेट्रो से किस तरह ख़ास है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल यानी कल(मंगलवार) को केरल दौरे पर होंगे. इस दौरान वह कोच्चि में वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. इस स्पेशल ट्रेन की कई खासियतें हैं जिसके लिए 38 टर्मिनल बनाए गए हैं. कुल 78 बोट्स भी तैयार की गई हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत खर्च हुई है. पर्यटकों के लिए वाटर मेट्रो की सवारी बेहद रोमांचक होने वाली है. आइए जानते हैं कि क्या है इस प्रोजेक्ट की खासियतें।

Inkhabar

क्या है वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट?

कोच्चि शहर जो केरल की कॉमर्शियल राजधानी कहलाती है उसे अब वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट की सौगात मिलने वाली है. ये मेट्रो कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को आपस जोड़ेगी. 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल इसके लिए तैयार किए गए हैं. वाटर मेट्रो की सुविधा प्रतिदिन सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी, जो कि रात 8 बजे तक जारी रहेगी जो हर 15 मिनट बाद मिलेगी.

Inkhabar

ये है मकसद

वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट की परिकल्पना लगातार बढ़ते प्रदूषण और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई है. इस प्रोजेक्ट से शहर का पॉल्यूशन कम होने की संभावना जताई जा रही है. इससे शहर का ट्रैफिक भी कंट्रोल में रहेगा. सड़क परिवहन की तुलना में जल परिवहन रेल अधिक बेहतर और एनर्जी एफिशियंट मन जा रहा है. इससे हर रोज़ शहर के 1 लाख लोगों को सुविधा मिलेगी. कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्देश्य राइडरशिप बढ़ाना है. इसके साथ ही आधुनिक, एनर्जी एफिशियंट, प्रदूषणरहित बोट्स की सवारी भी इसका एक मकसद है.

Inkhabar

एयर कंडीशंड होंगी बोट्स

15 रूट्स पर इलेक्ट्रिक बोट चलाई जाएगी जो 10 आइलैंड्स को आपस में जोड़ेगा. ये रुट कुल 78 किलोमीटर का होने वाला है जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने के लिए लोगों को सुविधा देगा. इसमें बोट्स एयर कंडीशंड होंगी और जाम में फंसे बिना लोगों को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम भी. इस प्रोजेक्ट के तहत 38 हाइब्रिड घाट यानी टर्मिनल बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली