Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Letter: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन की मांग

Letter: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन की मांग

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस पत्र के माध्यन से पीएम से ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार पर बैन लगाने की मांग की है. सीएम ने चिट्ठी में लिखा है कि ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम, यूआरएलवेब, एपीके, […]

Bhupesh Baghel Letter to PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2023 12:42:06 IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस पत्र के माध्यन से पीएम से ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार पर बैन लगाने की मांग की है. सीएम ने चिट्ठी में लिखा है कि ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम, यूआरएलवेब, एपीके, टेलीग्राम इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए।

छत्तीसगढ़ सरकार कर रही कार्रवाई

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि हाल ही में ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के जरिए अवैध जुआ और सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है. इसके संचालक और स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन कई सालों से करते आ रहे हैं. इस अवैध कारोबार के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य की पुलिस शुरुआत से ही कठोर कार्रवाई करती आ रही है. कई मामले भी दर्ज किए गए हैं और आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता भी मिली है।

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे. सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि चुनाव छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग हुआ था. पहले 7 नवंबर को और फिर 17 नवंबर को वोटिंग हुआ था. इस बार छत्तीसगढ़ में कुल 76.31 फीसदी वोटिंग हुआ, जबकि साल 2018 में 76.88 फीसदी वोटिंग हुआ था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन