Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत

Bihar: निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां मंगलवार की दोपहर यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ये आकाशीय बिजली निर्माणाधीन मकान पर गिरी थी. मंगलवार को पटना में अचानक आई तेज आंधी और बारिश के बाद ये हादसा हुआ है. अचानक मौसम बदलने के बाद बेगूसराय […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 20:51:28 IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां मंगलवार की दोपहर यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ये आकाशीय बिजली निर्माणाधीन मकान पर गिरी थी. मंगलवार को पटना में अचानक आई तेज आंधी और बारिश के बाद ये हादसा हुआ है. अचानक मौसम बदलने के बाद बेगूसराय स्थित निर्माणाधीन मकान आकाशीय बिजली का शिकार हो गया.

मकान पर अचानक गिरा ठनका

इस दौरान मजदूर मकान के अंदर काम कर रहे थे जो बुरी तरह से घायल हो गए. निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दोनों मजदूरों ने बाद में दम तोड़ दिया दूसरी ओर घर के मालिक की भी हालत गंभीर है जो इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था. फिलहाल उसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 से सामने आया है. जानकारी के अनुसार चकवाल गांव निवासी शंभू साह के घर का निर्माण हो रहा था. उसी समय तेज आंधी बारिश शुरू हो गई जिसके बाद मकान पर अचानक ठनका गिर गया.

मजदूरों को मुआवजा देने की मांग

ठनका की चपेट में आने से मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक मजदूरों की पहचान अरुण राम और राजमिस्त्री उमा के तौर पर हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी को अस्पताल ले जाया गया. मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना पाते ही चकिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई में जुटी है. स्थानीय नेताओं ने भी इस हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है और मृत मजदूरों को मुआवजा देने की मांग की है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी