Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता ने बदला लुक, हेयर कटिंग कराते दिखे राहुल गांधी

Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता ने बदला लुक, हेयर कटिंग कराते दिखे राहुल गांधी

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को रायबरेली पहुंचे, जहां पूरी दिन जनसभओं को संबोधित करते हुए नजर आए, लेकिन इसके बाद जो तस्वीरें सामने आई उसकी चर्चा हर जगह हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हेयर कटिंग करता हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कांग्रेस नेता राहुल […]

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2024 21:15:47 IST

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को रायबरेली पहुंचे, जहां पूरी दिन जनसभओं को संबोधित करते हुए नजर आए, लेकिन इसके बाद जो तस्वीरें सामने आई उसकी चर्चा हर जगह हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हेयर कटिंग करता हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की. राहुल गांधी दो तस्वीरों में हेयर कटिंग कराते हुए दिख रहे हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में वह हेयर कटिंग करने वालों के साथ खड़े हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी बहुत जरूरी है. हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं.

रायबरेली में राहुल गांधी ने कया कहा?

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में कई जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए आज कहा कि 100 सालों की सेवा और भावना के रिश्ता का साक्षात रूप, दादी और मां दोनों की कर्मभूमि है रायबरेली. उनके दिखाए रास्ते पर चलकर इस रिश्ते की डोर और मज़बूत करनी है.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय