Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: कंगना रनौत से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने की मुलाकात, मंडी सीट से जीत के लिए बनाया खास प्लान

Lok Sabha Election: कंगना रनौत से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने की मुलाकात, मंडी सीट से जीत के लिए बनाया खास प्लान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत से मुलाकात की. जयराम ठाकुर विशेष रूप से मुलाकात करने के लिए कंगना रनौत के निवास स्थान पर पहुंचे, इस दौरान कंगना रनौत के साथ सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं कंगना रनौत का […]

kangana ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 15:12:12 IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत से मुलाकात की. जयराम ठाकुर विशेष रूप से मुलाकात करने के लिए कंगना रनौत के निवास स्थान पर पहुंचे, इस दौरान कंगना रनौत के साथ सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं कंगना रनौत का घर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांवला में है।

मंडी सीट पर जयराम ठाकुर की भूमिका अहम

वहीं कंगना रनौत ने जोरशोर के साथ अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने मंडी सीट पर अभी तक अपना उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है, इस सीट पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का खासा प्रभाव माना जाता है. इस स्थिति में कंगना रनौत को जीत दिलाने में जयराम ठाकुर की अहम भूमिका रहने वाली है।

बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में मंडी की कुल 10 में से 9 सीट पर भाजपा के विधायकों को जीत मिली थी. हालांकि साल 2021 के उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. अब साल 2024 के चुनाव में कंगना रनौत के सामने मंडी सीट वापस भाजपा की झोली में डालने की बड़ी चुनौती है. बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व