Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा-4 जून को कईयों को मिर्गी आएगी

Lok Sabha Election: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा-4 जून को कईयों को मिर्गी आएगी

पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. वहीं 4 जून को चुनाव का रिजल्ट सबके सामने होगा. जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो रही है. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को उन्हीं के स्टाइल […]

Jitan Ram Manjhi
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2024 15:17:30 IST

पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. वहीं 4 जून को चुनाव का रिजल्ट सबके सामने होगा. जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो रही है. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को उन्हीं के स्टाइल में जवाब देते हुए निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार यानी 28 मई को एक्स पर पोस्ट किया है.

पूर्व सीएम ने एक्स पोस्ट में क्या लिखा?

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगे…धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ, EVM पर आरोप लगेगा, फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ, कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..