Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का सूची होगा फाइनल

Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का सूची होगा फाइनल

भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक आज यानी 27 फरवरी को होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का सूची तैयार किया जाएगा, जबकि इन नामों को दिल्ली में बुधवार को होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा. वहीं राजधानी भोपाल में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय […]

Lok Sabha Election
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2024 15:19:37 IST

भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक आज यानी 27 फरवरी को होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का सूची तैयार किया जाएगा, जबकि इन नामों को दिल्ली में बुधवार को होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा. वहीं राजधानी भोपाल में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज शाम 6 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।

23 सीटों पर फाइनल होंगे नाम

इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, भोपाल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदारों के नामों की सूची तैयार होगी. वहीं केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से मध्य प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विचार कर संभावित दावेदारों के नाम खोजने के निर्देश मिले थे।

अधिकांश सीटों पर हो चुकी है विचार

दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार के एक मंत्री के साथ पदाधिकारियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र में जाकर विचार की है. वहीं अधिकांश सीटों पर विचार हो चुकी है, जबकि कुछ सीटों पर आज विचार हो जाएगी. विचार से मिले नामों को आज शाम छह बजे होने वाली बैठक में रखा जाएगा. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव समिति से तैयार किए गए उम्मीदवारों के नामों को रखा जाएगा।