Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को राहत नहीं, जानिए आज हाई कोर्ट में क्या हुआ?

Lok Sabha Election: चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को राहत नहीं, जानिए आज हाई कोर्ट में क्या हुआ?

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने मंगलवार को ईडी से जवाब मांगा. साथ ही हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 10 जून की तय की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया […]

Hemant Soren
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2024 15:40:20 IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने मंगलवार को ईडी से जवाब मांगा. साथ ही हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 10 जून की तय की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. वहीं हेमंत सोरेन ने 17 मई को हाई कोर्ट के सामने याचिका दाखिल कर मामले में शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध किया था.

हेमंत सोरेन के वकील ने क्या कहा?

हेमंत सोरेन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय की पीठ के समक्ष दलील दी कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन राजनीतिक साजिश का शिकार हैं. इस मामले में कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और अगली सुनवाई 10 जून को तय की है.

हेमंत सोरेन की तरफ से वकील ने अदालत के समक्ष दलील दी है कि बार्गेन इलाके में 8.5 एकड़ जमीन के किसी भी दस्तावेज में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता (हेमंत सोरेन) का नाम नहीं है और धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ लोगों के बयानों पर ईडी भरोसा कर रहा है जिन्होंने कहा था कि भूमि का टुकड़ा उनका है, लेकिन ऐसे बयानों के समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं था.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..