Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: अब दिग्विजय सिंह के गढ़ में बीजेपी की घेराबंदी, अमित शाह करेंगे रैली

Lok Sabha Election: अब दिग्विजय सिंह के गढ़ में बीजेपी की घेराबंदी, अमित शाह करेंगे रैली

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ में घेराबंदी के लिए बीजेपी लगातार दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रही है. इसी के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में बड़ी […]

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2024 20:33:32 IST

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ में घेराबंदी के लिए बीजेपी लगातार दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रही है. इसी के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.

35 साल बाद राजगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं. वहीं भाजपा ने यहां से तीसरी बार रोडमल नागर को उम्मीदवार बनाया है. वह लगातार दो बार यहां से सांसद रह चुके हैं.

खिचलीपुर में सभा

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ में सेंध लगाने के लिए शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलचीपुर में गृहमंत्री अमित शाह की आम सभा आयोजित की गई है. बता दें कि मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को आम सभा की जिम्मेदारी दी गई है. वह लगातार वीडियो कॉल के जरिए कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमसभा को सफल बनाने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं कांग्रेस नेता

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. इसमें राजगढ़ और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को उनके ही गृह क्षेत्र में घेरने के लिए बीजेपी लगातार दिग्गज नेताओं की आमसभा कर रही है, यहां पर सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा भी हो चुकी है.

यह भी पढ़े-

दिल्ली के इस बार्बर को नौकरी पर रख लो Elon Musk, अमेरिकी यूट्यूबर मैक्स ने ऐसा क्यों कहा?