Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, सीट बंटवारे से पहले शरद पवार से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे

Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, सीट बंटवारे से पहले शरद पवार से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे आज यानी 4 मार्च को शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब 6 मार्च को वंचित बहुजन अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होने वाली है. वहीं प्रकाश आंबडेकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को […]

Uddhav Thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2024 19:29:59 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे आज यानी 4 मार्च को शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब 6 मार्च को वंचित बहुजन अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होने वाली है. वहीं प्रकाश आंबडेकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को कितनी सीटें दी जाएंगी इस पर सभी की नजर है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी ने पिछले सप्ताह इंडिया गठबंधन से 27 सीटों का प्रस्ताव देकर चौंका दिया था. सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन में प्रकाश आंबेडकर को 2 सीटें मिल सकती हैं।

एमवीए में सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला

महाराष्ट्र में सियासी हलचल, सीट बंटवारे से पहले इस नेता से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे

वहीं सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एमवीए में लगभग तय माना जा रहा है. वहीं उद्धव ठाकरे को सबसे अधिक सीटें मिल सकती हैं. इसके बाद शरद पवार और कांग्रेस को सीटें मिलेंगी. वहीं शिवसेना (यूबीटी) को 21 सीटें दी जा सकती हैं, जबकि महाराष्ट्र में 15 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है. इसके अलावा शरद पवार को 9, प्रकाश आंबेडकर को 2 और स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिल सकता है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं।

वहीं 6 मार्च को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर शीर्ष अधिकारी बातचीत करेंगे. इस बैठक में एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिव सेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, वीबीए अध्यक्ष आंबेडकर, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत 6 अन्य छोटे दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत