Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: रायबरेली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-पीएम मोदी के साथ…

Lok Sabha Election: रायबरेली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-पीएम मोदी के साथ…

लखनऊ: रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसलिए पार्टी की तरफ से रायबरेली में जनसभा को संबोधित करने के लिए सारे दिग्गज नेता को भेजा जा रहा है. रायबरेली में दिग्गज नेताओं का जमघट लगा हुआ है. इसी बीच में प्रियंका गांधी आज रायबरेली पहुंची, जहां उन्होंने एक जनसभा को […]

PRIYANKA GANDHI
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2024 19:38:41 IST

लखनऊ: रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसलिए पार्टी की तरफ से रायबरेली में जनसभा को संबोधित करने के लिए सारे दिग्गज नेता को भेजा जा रहा है. रायबरेली में दिग्गज नेताओं का जमघट लगा हुआ है. इसी बीच में प्रियंका गांधी आज रायबरेली पहुंची, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि यह रायबरेली वालों की खासियत है कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक लोकतंत्र की रक्षा के लिए खूद लड़ाई लड़ी. आज के समय में नेता जनता के बीच में न आकर बल्कि मन में जो आता है वह कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे पीएम हैं. प्रधानमंत्री देश के परिवार के मुखिया हैं, लेकिन गाजा बाजा उन्हें बहुत पसंद है. देश की जनता जब अपने भूखे पेट के बारे में उन्हें बताती है तो वे कहते हैं कि मैं तुम्हारा मान सम्मान बढ़ा रहा हूं. उनके साथ कोई गरीब आदमी नहीं दिखता बल्कि अमीर लोग दिखते हैं.

पीएम मोदी पर वार

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी पिछले 10 साल से बनारस के सांसद हैं, लेकिन वह किसी गांव में एक बार भी नहीं गए, जबकि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जब पीएम थे, तब वे गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते थे. आज समय में किसानों से नहीं मिला जाता, लेकिन खेत से निकलने वाले हर सामान पर जीएसटी टैक्स लगा दिया गया है. किसान कर्ज ले रहा है, चुका नहीं पा रहा, जिसके चलते आत्महत्या कर रहा है.

यह भी पढ़े-

RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी