Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: खजुराहो में समाजवादी पार्टी ने बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह अब इन्हें दिया टिकट

Lok Sabha Election: खजुराहो में समाजवादी पार्टी ने बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह अब इन्हें दिया टिकट

भोपाल: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को खजुराहो सीट मिली है, जिस पर पार्टी की तरफ से डॉ. मनोज यादव को टिकट दिया गया था, लेकिन अब सपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. मनोज यादव की जगह अब पूर्व विधायक मीरा दीपक को प्रत्याशी बनाया है. इसी […]

LOK SABHA ELECTIONS
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 20:18:58 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को खजुराहो सीट मिली है, जिस पर पार्टी की तरफ से डॉ. मनोज यादव को टिकट दिया गया था, लेकिन अब सपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. मनोज यादव की जगह अब पूर्व विधायक मीरा दीपक को प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ ही डॉ. मनोज यादव को सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि खजुराहो सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा हैं जिनके खिलाफ मीरा दीपक चुनावी मैदान में उतरी हैं।

डॉ.मनोज यादव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

आपको बता दें कि मनोज यादव साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से सपा के उम्मीदवार रहे हैं. इस दौरान भाजपा की सुष्मा स्वराज के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2023 के विधानसभा चुनाव में मनोज यादव को मध्य प्रदेश के बिजावर सीट से फिर टिकट मिला था. हालांकि उनका टिकट काटते हुए रेखा यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया था।

अब 2024 के लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट से प्रत्याशी चुने जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने फिर से उनका टिकट काट दिया. हालांकि इस बार मनोज यादव को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़े-

‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI