Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: वोट मांगने गए सपा उम्मीदवार लेटकर परिक्रमा लगाने लगे, नेताजी का अनोखा अंदाज

Lok Sabha Election: वोट मांगने गए सपा उम्मीदवार लेटकर परिक्रमा लगाने लगे, नेताजी का अनोखा अंदाज

लखनऊ: हमीरपुर सीट से गठबंधन उम्मीदवार अजेंद्र सिंह आज यानी 16 मई को जनता के बीच गए और उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जनता को रिझाने के लिए कुछ ऐसा काम किया कि उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. आपको बता दें कि हमीरपुर सीट से बीजेपी ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को […]

Lok Sabha Election
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 21:20:53 IST

लखनऊ: हमीरपुर सीट से गठबंधन उम्मीदवार अजेंद्र सिंह आज यानी 16 मई को जनता के बीच गए और उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जनता को रिझाने के लिए कुछ ऐसा काम किया कि उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

आपको बता दें कि हमीरपुर सीट से बीजेपी ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि हमीरपुर सीट से गठबंधन के सपा उम्मीदवार अजेंद्र सिंह पहली बार सांसदी की दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी से निर्दोष दीक्षित लोकसभा का पहला चुनाव लड़ते हुए अपनी स्थिति मजबूत बनाने का प्रयास करते हुए सांसदी की दावेदारी को सर्व समाज का आशीर्वाद जता रहे हैं.

वहीं हमीरपुर सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत मतदताओं को रिझाने के लिए आज चरण बंदगी के बाद लेटकर परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत की चरण बंदगी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि उम्मीदवार लेटकर परिक्रमा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हमीरपुर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत लगातार मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े-

कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला