Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: भाजपा के इस सहयोगी ने दो सीटों पर कर दिया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें किसे और कहां से दिया टिकट

Lok Sabha Election: भाजपा के इस सहयोगी ने दो सीटों पर कर दिया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें किसे और कहां से दिया टिकट

चेन्नई: तमिलनाडु में भाजपा के सहयोगी दल अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने रविवार यानी 24 मार्च को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एनडीए गठबंधन में अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यहां […]

LOk sabha Election 2024
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2024 17:30:11 IST

चेन्नई: तमिलनाडु में भाजपा के सहयोगी दल अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने रविवार यानी 24 मार्च को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एनडीए गठबंधन में अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यहां सेंथिलनाथन त्रिची लोकसभा सीट से, जबकि टीटीवी दिनाकरन थेनी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों पर जीत दर्ज करेंगे।

20 मार्च को सीट शेयरिंग पर बनी थी सहमति

आपको बता दें कि भाजपा ने बुधवार यानी 20 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के तहत एएमएमके को तमिलनाडु में दो सीटें आवंटित कीं थीं. सीट शेयरिंग सहमति होने के बाद दोनों के गठबंधन पर मुहर लग गई थी. सीट शेयरिंग सहमति के बाद एएमएमके महासचिव टी.टी.वी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने साइन किए थे।

हमारा मकसद एनडीए की सफलता के लिए काम करना

गठबंधन तय होने के बाद मीडिया से बात करते हुए एएमएमके के दिनाकरन ने कहा था कि उनकी पार्टी का मकसद एनडीए की सफलता के लिए काम करना और यह सुनिश्चित करना है कि मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनें।

यह भी पढ़ें-

Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत