Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: यूपी की इन 13 सीटों पर कल होगी वोटिंग, बसपा के लिए किला बचाने की चुनौती

Lok Sabha Election: यूपी की इन 13 सीटों पर कल होगी वोटिंग, बसपा के लिए किला बचाने की चुनौती

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान कल यानी 1 जून को होगा. इसके साथ ही ढाई महीने लंबे चले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने में सिर्फ एक कदम दूर है. 4 जून को नतीजे आएंगे. सातवें चरण में यूपी में कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गोरखपुर, बांसगांव, […]

LOK SABHA ELECTIONS
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2024 19:16:30 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान कल यानी 1 जून को होगा. इसके साथ ही ढाई महीने लंबे चले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने में सिर्फ एक कदम दूर है. 4 जून को नतीजे आएंगे. सातवें चरण में यूपी में कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में वोटिंग होगी.

साल 2019 के चुनाव में इन 13 सीटों में दो सीटें बीजेपी की सहयोगी अपना दल सोनेलाल ने जीती थीं और बाकी 2 सीटों पर बसपा ने परचम लहराया था. साल 2019 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने घोसी और गाजीपुर सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि अपना दल ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं सपा का कहना है कि वह घोसी और गाजीपुर जीत रही है.

वहीं साल 2019 के चुनाव में कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, घोसी, बांसगांव, गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया, चंदौली और वाराणसी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने जीत हासिल की थी. वहीं गाजीपुर और घोसी सीट पर बसपा ने जीत हासिल की थी.

एयरपोर्ट पर इस लड़की ने अपने डांस से चढ़ाया लोगों का पारा, देखते ही गुस्साए लोग