Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर किसे उतारेगी बीजेपी, इन तीन उम्मीदवारों का नाम रेस में

Lok Sabha Election: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर किसे उतारेगी बीजेपी, इन तीन उम्मीदवारों का नाम रेस में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकिट को लेकर पार्टी में तीन उम्मीदवारों का नाम रेस में है. इन तीन नामों में जफर इस्लाम, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह और डॉ शेफाली सिंह शामिल है. इन सभी को लेकर पार्टी में विचार हो रहा है. अपने अपने टिकट के लिए तीनों […]

Moradabad Lok Sabha seat
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2024 15:19:53 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकिट को लेकर पार्टी में तीन उम्मीदवारों का नाम रेस में है. इन तीन नामों में जफर इस्लाम, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह और डॉ शेफाली सिंह शामिल है. इन सभी को लेकर पार्टी में विचार हो रहा है. अपने अपने टिकट के लिए तीनों नेता पूरी ताकत लगाए हुए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया था।

सूत्रों के अनुसार पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारना चाहता है. इसकी वजह यह मानी जा रही है कि यह लोकसभा मुस्लिम बहुल है. इसलिए यहां काम करने के लिए जफर इस्लाम को पहले ही भेजा गया था. वह पिछले दो-तीन सालों से मुरादाबाद लगातार आते रहे हैं और मुस्लिमो में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते रहे हैं।

इन तीन नाम पर चर्चा

मुरादाबाद की लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह भी अपने टिकट की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं, वहीं जफर इस्लाम को केंद्रीय नेतृत्व का करीबी माना जाता है, जबकि कुंवर सर्वेश सिंह को यूपी सीएम का करीबी माना जाता है और तीसरा नाम मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह का है जो टिकट की रेस में शामिल हैं।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण