Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बैल से दूध दुहाने और मुर्गे से अंडा दिलाने जैसा वादा…सपा के घोषणा पत्र का योगी के मंत्री ने उड़ाया मजाक

बैल से दूध दुहाने और मुर्गे से अंडा दिलाने जैसा वादा…सपा के घोषणा पत्र का योगी के मंत्री ने उड़ाया मजाक

लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजद और सपा के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर इसके नेताओं पर निशाना साधा है. मंत्री नंदी गोपाल ने कहा है कि सपा का घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है, जैसे बैल दूध दुहाने और मुर्गा से अंडा दिलाने. उनके मुताबिक इंडी […]

Lok Sabha Election
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2024 18:40:24 IST

लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजद और सपा के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर इसके नेताओं पर निशाना साधा है. मंत्री नंदी गोपाल ने कहा है कि सपा का घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है, जैसे बैल दूध दुहाने और मुर्गा से अंडा दिलाने. उनके मुताबिक इंडी गठबंधन की न ही नेता तय है औरन तो नीति. विपक्षी गठबंधन में एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है और ऐसे में उनका घोषणा पत्र कोढ़ में खाज जैसा है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बयान जारी कर कहा है कि राजद और सपा का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है. मंत्री नंद गोपाल ने बताया कि पार्टी द्वारा निर्धारित अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, अलीगढ़ आदि लोकसभा चुनाव प्रवास की व्यस्तता के बीच राजद और सपा का घोषणा पत्र पढ़ा. उन्होंने ये भी कहा कि राजद और सपा जैसी पार्टियों का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है. मंत्री नंदी ने ये भी कहा कि बिना बुनियाद के हवा-हवाई खोखले वादे करके ये जनता को मूर्ख समझने की भारी भूल कर रहे हैं.

तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गई- नंद गोपाल

उनके मुताबिक सपा-राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों का आपस में इंडी गठबंधन है. इस स्थिति में साझा घोषणा पत्र न जारी करके अपनी ढपली अलापना इस बात का प्रमाण है कि तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गई है. इंडी गठबंधन की न ही नेता तय और न तो नीति. एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है और ऐसे में अपना-अपना घोषणा पत्र कोढ़ में खाज जैसा है.

यह भी पढ़ें-

 Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद