Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- 2 जून को वापस जेल जाना पड़ेगा….

Lok Sabha Elections: अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- 2 जून को वापस जेल जाना पड़ेगा….

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाल मामले में अंतरिम जमानत दी है. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उन पर पलटवार किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा कि दो […]

Anurag Thakur
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2024 19:47:25 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाल मामले में अंतरिम जमानत दी है. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उन पर पलटवार किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा कि दो जून को केजरीवाल जी को जेल वापस जाना पड़ेगा. कल भगवंत मान कितना मुस्कुराकर कह रहे थे कि दो जून को केजरीवाल जी को जेल जाना होगा.

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष बार-बार बीजेपी पर आरोप लगा रहा है कि वो भविष्य में आरक्षण पूरी तरह से हटा देंगे. इस मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कभी भी आरक्षण को छेड़ा नहीं है और आगे भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे. कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी का हक छीना है. उन्होंने लोगों के हक को मारा है.

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने आप पार्टी के मैनिफेस्टो पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उनके पहले काम जितने फर्जी हैं, उतनी फर्जी उनकी गारंटी है. पहले भी गारंटियां फेल हुई हैं. जिनती भी फर्जी घोषणाएं कर दो, लेकिन चुनाव हारने की तैयारी है, अब लोगों को उन पर विश्वास नहीं है. उन्होंने अपने गठबंधन के सहयोगियों को भी विश्वास में शामिल नहीं किया है. हम पहले ही कहते थे कि इस गठबंधन का ना कोई नेता है और ना नीति है. विपक्ष के लोगों से मेरा सवाल है कि क्या वो फर्जीवाल की गारंटियों से सहमत हैं?

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय