Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: बेटे का टिकट फाइनल होते ही बृजभूषण शरण सिंह ने किया ये काम, बीजेपी को कहा धन्यवाद

Lok Sabha Elections: बेटे का टिकट फाइनल होते ही बृजभूषण शरण सिंह ने किया ये काम, बीजेपी को कहा धन्यवाद

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है. वहीं बेटे को टिकट मिलने पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले अपने गौशाला पहुंचकर अपने […]

Brij Bhushan Sharan Singh
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2024 20:02:03 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है. वहीं बेटे को टिकट मिलने पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले अपने गौशाला पहुंचकर अपने गायों को गुड़ खिलाया और अपने समर्थकों को कल नामांकन के लिए आमंत्रित किया. हालांकि बीजेपी के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने आलोचना की है.

कांग्रेस नेता ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जब हम सोच रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने बीजेपी की चरित्रहीनता के सबसे निचले स्तर को उजागर कर दिया है, तब उन्होंने पूरी तरह दिखाया कि गिरने के मामले में उनका कोई निचला स्तर है ही नहीं. अब उन्होंने कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिया है. यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें थोड़ी भी नैतिकता नहीं है. इसका नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जिसका मक्सद केवल सत्ता में बने रहना है, इसके लिए चाहे किसी भी हद तक क्यों न गिरना पड़े.

आपको बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी के बृज भूषण शरण सिंह अभी सांसद हैं. हालांकि पिछले एक साल को दौरान महिला पहलवानों के आरोपों की वजह से वह काफी विवादों में रहे हैं, लेकिन यह क्षेत्र उनका गढ़ माना जाता है और बीते 30 सालों के दौरान यहां उनका दबदबा देखा गया है.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय