Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव: सीएम योगी और बसपा प्रमुख मायावती की कल मैनपुरी में रैली, सपा के गढ़ में सेंध की तैयारी

लोकसभा चुनाव: सीएम योगी और बसपा प्रमुख मायावती की कल मैनपुरी में रैली, सपा के गढ़ में सेंध की तैयारी

लखनऊ: यूपी की मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. इस सीट से सपा प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. मैनपुरी सीट से बीजेपी को अभी तक जीत नहीं मिली है. इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए भाजपा ने योगी कैबिनेट […]

LOk Sabha Election
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2024 20:43:42 IST

लखनऊ: यूपी की मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. इस सीट से सपा प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. मैनपुरी सीट से बीजेपी को अभी तक जीत नहीं मिली है. इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए भाजपा ने योगी कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को टिकट दिया है. वहीं बसपा ने यहां यादव मतदाताओं की अधिक आबादी को देखते हुए शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. ऐसे में सपा गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में कल यानी दो मई को दो वीवीआईपी जनता को संबोधित करेंगे.

मैनपुरी में रोड शो करेंगे सीएम योगी

लोकसभा चुनाव के लिए मैनपुरी में कल यानी दो मई को सीएम योगी बेजेपी उम्मीदवार ठाकुर जयवीर सिंह के लिए जनता को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे. सीएम योगी बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे और जनता को साधने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री योगी सुबह 10 बजे से रोड शो करेंगे. सीएम योगी मैनपुरी के क्रिश्चियन तिराहे से लेकर महाराणा प्रताप चौराहे तक रोड शो करेंगे.

मैनपुरी में बसपा प्रमुख का दौरा कल

बसपा प्रमुख मायावती भी कल यानी दो मई को मैनपुरी पहुंचेगी. बसपा प्रमुख मायावती कल अपने बसपा उम्मीदवार शिव प्रशाद यादव के समर्थन में लोगों से वोट के लिए अपील करेंगी. बसपा प्रमुख मायावती क्रिश्चियन मैदान में बने मंच से बिशाल जन सभा को संबोधित करेंगी और बसपा उम्मीदवार की जीत को सुनिशचित करेंगी.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला