Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: ओडिशा में बरसे सीएम योगी, कहा-कुछ लोग हैं जो खाते तो भारत का, लेकिन…

Lok Sabha Elections: ओडिशा में बरसे सीएम योगी, कहा-कुछ लोग हैं जो खाते तो भारत का, लेकिन…

भुवनेश्वर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज यानी 23 मई को ओडिशा के चुनावी दौरे पर रहे. यहां उनकी पहली रैली पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा उम्मीदवार डॉ. संबित पात्रा और चिल्का विधानसभा से प्रत्याशी पृथ्वीराज हरिचंदन के लिए हुई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम ने पुरी के […]

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2024 18:46:14 IST

भुवनेश्वर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज यानी 23 मई को ओडिशा के चुनावी दौरे पर रहे. यहां उनकी पहली रैली पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा उम्मीदवार डॉ. संबित पात्रा और चिल्का विधानसभा से प्रत्याशी पृथ्वीराज हरिचंदन के लिए हुई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम ने पुरी के लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया.

यूपी के सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए पुरी में कहा कि हमारे देश में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो खाते तो भारत का हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान के लिए हैं. वे लोग भारत दुश्मनों का महिमा मंडन करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान का राग अलापने वालों को दो टूक कहा, ऐसे लोग भारत पर बोझ न बनें. वे पाकिस्तान ही चले जाएं, जहां एक किलो आटा, गेहूं के लिए लोग तड़प रही है.

मोदी सरकार की तारीफ

सीएम योगी ने कहा कि देश में चार वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है और अगले पांच वर्ष तक मिलेगा, लेकिन ओडिशा की सरकार फ्री राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का कार्य करती है. ओडिशा की सरकार आयुष्मान भारत की सुविधा लागू नहीं होने देना चाहती है. मोदी सरकार में सबका साथ और सबका विकास की भावनाओं के साथ विकास योजनाएं लागू हो रही है, लेकिन आज भी देश में ऐसे कुछ लोग हैं जो खाते तो भारत का हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान का गुणगान.

Read Also: 

Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक

छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं