Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस ने पूर्व फौजी पर लगाया दांव, पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव

Lok Sabha Elections: फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस ने पूर्व फौजी पर लगाया दांव, पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. वहीं फतेहपुर सीकरी सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. उधर राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों के मद्देनजर धीरे-धीरे उम्मीदवारों की घोषणा कर […]

Fatehpur Sikri
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2024 16:28:57 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. वहीं फतेहपुर सीकरी सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. उधर राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों के मद्देनजर धीरे-धीरे उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने फतेहपुर सीकरी सीट से पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार पर दांव लगाया है।

आपको बता दें कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन में फतेहपुर सीकरी सीट कांग्रेस के खाते में गई है. कांग्रेस ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर रामनाथ सिकरवार और उनके समर्थकों पर भरोसा जताया है।

पार्टी ने फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को उतारा

फतेहपुर सीकरी सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार इससे पहले आगरा की खेरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस दौरान रामनाथ सिकरवार के लिए विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी रोड शो करने आई थीं. पूर्व सैनिक लगातार अपनी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें-

Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत