Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह ने कटवाया अरुण यादव का टिकट, सिंधिया के सामने बेटे को लड़ाना चाहते हैं चुनाव?

Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह ने कटवाया अरुण यादव का टिकट, सिंधिया के सामने बेटे को लड़ाना चाहते हैं चुनाव?

भोपाल: कांग्रेस ने 23 मार्च को 46 उम्मीदवारों की अपनी एक और सूची जारी की, जिसमें मध्य प्रदेश की भी कुछ सीटें शामिल हैं. हालांकि कांग्रेस ने गुना सीट को होल्ड करके रखा है, यहां से अरुण यादव के चुनाव लड़ने की खबरें थीं. वहीं सूत्र बताते हैं कि यहां से अरुण यादव का नाम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2024 17:11:05 IST

भोपाल: कांग्रेस ने 23 मार्च को 46 उम्मीदवारों की अपनी एक और सूची जारी की, जिसमें मध्य प्रदेश की भी कुछ सीटें शामिल हैं. हालांकि कांग्रेस ने गुना सीट को होल्ड करके रखा है, यहां से अरुण यादव के चुनाव लड़ने की खबरें थीं. वहीं सूत्र बताते हैं कि यहां से अरुण यादव का नाम हटा दिया गया है, यानी कि गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव खड़े नहीं होंगे, जिन्हें भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि उनका ड्रॉप करने के पीछे दिग्विजय सिंह का हाथ है।

सूत्र बताते हैं कि दिग्विजय नहीं चाहते थे कि उनके क्षेत्र में अरुण यादव प्रवेश करे, क्योंकि इससे उनके बेटे जयवर्धन सिंह के राजनीतिक भविष्य की दिशा में नुकसान पहुंचता. गुना से कुछ दिन पहले तक अरुण यादव को चुनाव लड़ाने की खबरे थीं लेकिन कांग्रेस की नई सूची में गुना का नाम नहीं है. आपको बता दें कि अरुण यादव खरगोन और खंडवा से सांसद रहे हैं।

साल 2004 से राजगढ़ पर भाजपा का कब्जा

कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश की 12 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें राजगढ़ सीट भी है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा था कि इस सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ेंगे. वो घौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. वहीं अगर राजगढ़ सीट की बात करें तो साल 2004 से इस पर भाजपा का कब्जा रहा है. इस बार कांग्रेस दिग्विजय सिंह को उतारकर यह सीट अपने नाम करना चाहती है।

यह भी पढ़ें-

Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत