Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: गुलाम नबी का बड़ा बयान, कहा- देश में तब्दीली तब्दीली आई है और…

Lok Sabha Elections: गुलाम नबी का बड़ा बयान, कहा- देश में तब्दीली तब्दीली आई है और…

श्रीनगर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की है, उन्होंने कहा है कि बदलाव के लिए वोट करें. गुलाम नबी ने कहा कि देश में तब्दीली आई है और यहां भी आनी चाहिए. गुलाम नबी ने अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, […]

Lok Sabha Elections
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2024 17:42:24 IST

श्रीनगर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की है, उन्होंने कहा है कि बदलाव के लिए वोट करें. गुलाम नबी ने कहा कि देश में तब्दीली आई है और यहां भी आनी चाहिए. गुलाम नबी ने अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. अब इस सीट पर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच मुकाबला है, जहां 25 मई को मतदान होगा.

गुलाब नबी आजाद ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी लोगों से गुजारिश हैं कि तब्दली लाएं और इससे नया जमाना आया है. पूरे देश में तब्दीली आई है और यहां भी तब्दीली आनी चाहिए. गुलाब नबी आजाद ने अफसपा को हटाए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि अफसपा को हटाया जाना चाहिए और उसकी बहुत जरूरत है.

पिछले दिनों फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा था?

पिछले दिनों नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान से भारत को बात करनी चाहिए. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर गुलाब नबी आजाद ने कहा कि फारूक साहब बुजुर्ग हैं और उनकी अपनी मर्जी है. उनके खिलाफ मैं कुछ नहीं कह सकता. बीते दिनों पुलवामा में चुनावी रैली के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान से बात करने के अवाला और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत हर किसी से बात कर रहे हैं तो फिर पाकिस्तान से क्यों नहीं?

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा