Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, भारत में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, भारत में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

पटना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. दूसरे चरण के बाद भाजपा के नेता पूरी तरह से निराश हैं और जनता ने मूड बना लिया है कि इस […]

Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2024 16:36:18 IST

पटना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. दूसरे चरण के बाद भाजपा के नेता पूरी तरह से निराश हैं और जनता ने मूड बना लिया है कि इस बार भारत में इंडिया गठबंधन को ही जीताना है.

पीएम के 400 पार पर तेजस्वी का तंज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण के बाद आप देख रहे हैं कि 400 पार के नारे वाली मूवी पीएम भूल चुके हैं. पहले फेज में तो यह पूरी तरह फ्लॉप हो गई, जबकि दूसरे फेज में तो पर्दे पर चढ़ा ही नहीं. पीएम मुद्दे की बात नहीं करते, वो बात करते हैं हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद की.

इस बार इंडिया गठबंधन को ही जीताना है

तेजस्वी यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर आरक्षण काटने की बात जो पीएम कह रहे हैं वो इंडिया गठबंधन का आरक्षण काट कर किसी दूसरे विशेष वर्ग के लोगों को देंगे. आज तक आरक्षण काट कर कोई किसी को दिया है क्या? यह मुद्दे की बात नहीं करके बल्कि मुद्दे से भटकाते हैं. अब लोग जान चुके हैं कि मोदी हैं तो बेरोजगारी कभी नहीं जाएगी, इसलिए जनता ने अपना मन बना लिया है कि इस बार भारत में इंडिया गठबंधन को ही जीताना है.

यह भी पढ़े-

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग